खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पाए जाने व बगैर खाद्य पंजीकरण के खाद्य चलाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना। सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पाए जाने व बगैर खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार किये जाने पर विभिन्न वादों में 24 खाद्य कारोबार कर्ता पर ₹ 744000 (सात लाख चौवालीस हज़ार) का अर्थदंड आरोपित किया गया है । उन्होनें कहा कि अर्थदंड समय से जमा ना किए जाने पर आर0सी0 के माध्यम से वसूली की जाएगी।
The very heart of your writing whilst appearing reasonable initially, did not sit perfectly with me personally after some time. Somewhere within the paragraphs you were able to make me a believer unfortunately only for a while. I nevertheless have got a problem with your jumps in logic and you would do nicely to help fill in those breaks. In the event that you actually can accomplish that, I could undoubtedly end up being impressed.