उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य आपदा मोचन बल (एस डी आर एफ) लखनऊ के माध्यम से कराया 3 जून से निर्धारित
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य आपदा मोचन बल (एस डी आर एफ) लखनऊ के माध्यम से कराया जाना निर्धारित किया गया था। उक्त परियोजना के अंतर्गत जनपद कुशीनगर से प्रथम चरण में 100 आपदा मित्रों का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एसडीआरएफ लखनऊ में दिनांक 03 जून 2022 से प्रारंभ होगा।
इस क्रम में आपदा मित्रों को आज रवींद्र नगर धूस जिला मुख्यालय से बसों द्वारा हरी झंडी देकर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने रवाना किया ।विदित है कि इन आपदा मित्रों का प्रशिक्षण लखनऊ में होगा, जहां प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्था यथा ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण संबंधित सामग्री, आवागमन हेतु व्यय इत्यादि एसडीआरएफ द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण दौरान सभी आपदा मित्रों को एन0 डी0 एम0 ए0 भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इमरजेंसी रेस्पॉन्डर किट प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत आपदा मित्रों का बीमा भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, आपदा विशेषज्ञ रवि राय व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here