डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आज दिनांक 03.06.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड का अवलोकन कर प्रभारी आरटीसी को सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
बाद परेड महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा परिवहन शाखा, यू0पी0112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, भोजनालय, बैरिक, स्टोर, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर प्रभारी पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।