डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र गोरखपुर दिनांक 3 जून दिन शुक्रवार को प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति रजि0 के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व तथा राष्ट्रीय सचिव विशाल मिश्रा के आयोजन व जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष निखिल कुमार गुप्ता के सहयोग से लालडिग्गी समीप नेहरू पार्क के सामने कैम्प लगाकर अमृत महाअभियान को सार्थक बनाने हेतु सैकड़ों जरुरतमंदों में बिस्किट व पानी बोतल का वितरण किया गया। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा विगत माह से चलाये जा रहे अमृत मिशन के माध्यम से समय समय पर गोरखपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को पानी बिस्किट नमकीन गुड़ वितरण किया जा रहा है जो सम्पूर्ण गर्मी माह के दौरान संगठन द्वारा सामर्थनुसार लोगों को पानी पिलाने का कार्य किया जायेगा। युवा समाजसेवी

कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि जनमानस भयंकर गर्मी से अपने आपको बचाकर रखें तथा पानी कि मात्रा को शरीर में कम ना होने दें, पेयजल ही जीवन का आधार है. वर्तमान में धरती पर बहुमूल्य पदार्थों में से एक है जल,जिसे प्यासे पथिक लोग अमृत भी कहते हैं.मानव-शरीर में जल की 10 प्रतिशत कमी हो जाने पर हालत चिंताजनक हो जाती है तथा मानव शरीर में यदि 20 प्रतिशत जल की कमी हो जाये तब यह मृत्यु का भी कारण बनता है, इसकी पूर्ति मनुष्य के लिए आवश्यक है। प्रचण्ड गर्मी में जिस प्रकार से युवा जनकल्याण समिति सामर्थ स्वरूप सैकड़ों को जल पिलाने का कार्य कर रही है, वैसे ही अन्य संगठन व सामर्थ्यवान व्यक्ति भी जरुरतमंदों कि सेवा के लिए अपना कदम बढ़ाए.इस मिशन में सामर्थ्यवान व्यक्ति भी जुड़कर सहयोग प्रदान कर पुण्य के कार्य में सहभागी बन सकते हैं।

6 COMMENTS

  1. SELAM BEN SELEN 26 YAŞINDAYIM YAKIŞIKLI BEYLER ARASIN
    KARŞILIKLI BOŞALALIMTelefon Numaram: 32. Sikişme sıcak videolar türkce
    seks sinema izle bedava kalın sik porno indir
    mature dolgun kalçalı porno yeni çekilmiş porno filmler izle.
    +18 Amatör Anal Asyalı Erotik Filmler Genç Kız Gizli Çekim Grup Seks HD Lezbiyen.

  2. The assignment submission period was over and I was nervous, slotsite and I am very happy to see your post just in time and it was a great help. Thank you ! Leave your blog address below. Please visit me anytime.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here