संतकबीरनगर युवा प्रख्यात समाज सेवी वैभव चतुर्वेदी के आवास पर राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पहुंचकर शिष्ठाचार मुलाकात कर जाना कुशल छेम । राज्यसभा सांसद के अचानक पहुंचते ही वैभव चतुर्वेदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। तदपश्चात राज्य सभा सांसद सदस्य जयप्रकाश निषाद ने साथ में भोजन भी किया और राजनैतिक मुद्दो पर भी घंण्टो वार्ता चली। राज्यसभा सांसद को वैभव चतुर्वेदी ने स्मृती चिन्ह भेंट किया इस अवसर उपस्थित जनों के बीच राज्य सभा सांसद ने युवा प्रख्यात समाज सेवी वैभव चतुर्वेदी के सामाजिक कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस प्रकार वैभव जी समाज के उत्थान ,गरीबों की सेवा,करते हुए जिस प्रकार युवाओं को साथ लेकर सामाजिक कार्यो में अपनी उर्जावान सोच विचारधारा के साथ सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहते है वर्तमान समय में वैभव चतुर्वेदी जैसे युवा तेज तरार्र समाजसेवी की जरूरत इस समाज को है।उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का ही है । इस अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ युवा नेता गंगा सिंह सैंथवार,दिनेश शर्मा मिडिया प्रभारी राजेश पांडेय, रवि प्रताप सिंह ,हेमन्त तिवारी विजय कुमार राय ,विकाससिंह, ,रितेश त्रिपाठी, आदर्श प्रकाश शुक्ला सतीश चन्द कुशवाहा,आसिफ खांन,शेरा मार्या,संतलाल मौर्या,अजय पाण्डेय,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।*

संवाददाता
सन्तोष कुमार

10435 COMMENTS

  1. I do believe all the ideas you’ve presented for your post.
    They’re very convincing and will certainly work. Still, the posts
    are very quick for novices. May just you please prolong them a bit from next time?
    Thanks for the post.

  2. As I am looking at your writing, baccaratcommunity I regret being unable to do outdoor activities due to Corona 19, and I miss my old daily life. If you also miss the daily life of those days, would you please visit my site once? My site is a site where I post about photos and daily life when I was free.