डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के मुक्केबाज रवि गौड़ कर्नाटक के बेल्लारी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले रजत पदक विजेता रवि को जिला खेल कार्यालय कुशीनगर और जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली लक्ष्मी यादव को भी सम्मानित किया गया हाल ही में संपन्न हुए सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप बेल्लारी- कर्नाटक में उत्तर प्रदेश की टीम के तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के लिए रवि गौड़ ने सिल्वर मेडल जीता प्रदेश के साथ-साथ जनपद के कुशीनगर स्टेडियम का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर रवि कौन का सम्मान कर हौसला अफजाई या गया। उनके साथ राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली बालिका लक्ष्मी यादव का भी सम्मान कर हौसला अफजाई किया गया। आने वाले समय में निश्चित रूप से पूरे जनपद कुशीनगर का मान बढ़ाते हुए प्रदेश व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेगा। इसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिया गया। मिठाई खिलाकर और माला तथा मेडल पहनाकर रवि गौड़ बॉक्सर को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद,जिला सचिव बॉक्सिंग संघ धीरेंद्र प्रताप सिंह गोल्डन, एन आई एस हाँकी कोच स्टेडियम कुशीनगर नेहा सिंह,हैंडबॉल कोच दिवाकर मणि त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष बॉक्सिंग संघ नीरज सिंह तथा कार्यालय प्रभारी रामनाथ शुक्ल व राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी मोहम्मद आजम,संदीप मिश्रा,बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

1 COMMENT

  1. One thing I would really like to say is the fact car insurance cancellations is a horrible experience and if you are doing the appropriate things like a driver you’ll not get one. Many people do get the notice that they’ve been officially dropped by their insurance company they have to scramble to get extra insurance after having a cancellation. Low cost auto insurance rates are usually hard to get after a cancellation. Having the main reasons for auto insurance termination can help people prevent losing one of the most essential privileges available. Thanks for the suggestions shared via your blog.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here