डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान, आई0जी0आर0एस0, अभ्युदय योजना, डिजिटल पैमेंट सिस्टम के संदर्भ में आवश्यक बैठक की गई । इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी कार्यालय, चौराहे, अधिष्ठान, कमर्शियल बिल्डिंग की छत पर तिरंगा लगना चाहिए। इसके लिए विभिन्न विभागों के लिए लक्ष्य तय किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडा निर्माण स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने इसी क्रम में आइजीआरएस पोर्टल पर डिफॉल्टर मामलों के संदर्भ में सभी उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारीयों को निर्देश दिया कि हर कार्यालय में शिकायत रजिस्टर उपलब्ध हो, शिकायत रजिस्टर में एंट्री होनी चाहिए, सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो, प्रत्येक विभागीय अध्यक्ष स्वयं आइजीआरएस पोर्टल पर आधे घंटे का समय दें। इस क्रम में उन्होंने कहा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अभ्युदय योजना के तहत विद्यार्थियों को निशुल्क सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु बैच, चयनित विद्यार्थी, कोचिंग स्थान आदि के बारे में समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय को निर्देशित किया। तथा डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने हेतु एल डी एम आर0 एस0 त्यागी को उन्होंने निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, प्रभागीय वन अधिकारी व सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान, आई0जी0आर0एस0, अभ्युदय योजना, डिजिटल पैमेंट सिस्टम के संदर्भ में आवश्यक बैठक की गई

My brother suggested I might like this website. He was once totally right. This submit truly made my day. You can not consider simply how a lot time I had spent for this info! Thank you!
okmark your blog and check again here regularly. I’m quite certain I?ll learn a lot of new stuff right here! Best of luck for the next!
A person essentially help to make severely articles I might state. That is the very first time I frequented your web page and thus far? I amazed with the research you made to create this actual put up amazing. Great process!