डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील अन्तर्गत नगर पंचायत खड्डा के महाराणा प्रताप चौक के पास बुलेट मोटरसाइकिल और टीवीएस मोपेड के आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गया। तो वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक लड़के का नाम विशाल भारती पुत्र बृजलाल भारती उम्र लगभग 22 वर्ष हैं और घायल लड़के का नाम अखिलेश भारती पुत्र मोहन भारती उम्र लगभग 26 वर्ष का है। यह दोनों युवक मठिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं। यह घटना खड्डा के महाराणा प्रताप चौक के पास का हैं। यह दोंनो युवक अपने गांव मठीया के तरफ से आ रहे थे और इधर खड्डा से बुलेट वाला जा रहा था। आमने-सामने दोनों की टीवीएस मोपेड और बुलेट में जोरदार टक्कर होने से यह भयानक हादसा हुआ। जिसमें विशाल भारती पुत्र बृजलाल भारती का मौके पर मौत हो गया और दूसरा युवक अखिलेश भारती पुत्र मोहन भारती सीएचसी तूर्कहां में भर्ती कराया गया हैं।
खड्डा : बुलेट और टीवीएस मोपेड में हुआ जोरदार टक्कर, एक की मौत, दुसरा गम्भीर रूप में घायल, video देखें
👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/sGnvxYIKhAw
मौके से मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक अभी उक्त घायल युवक अखिलेश भारती तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही भर्ती हैं।
best free dating site 100 free chat and dating for adults free dating sims free online japanese adult free single dating sites
%random_anchor_text% %random_anchor_text% %random_anchor_text% .
cheap essay services the help essay questions essay marking
service college application essay editing services
free personals site best free online meeting sites dating sites for seniors dating apps free