आज 30 सितंबर को तमकुही राज में कृषि विधेयक 2020 की कृषि गोष्ठी मे अपराहन 3:00 बजे किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद देवरिया डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश का किसान देश का कर्णधार है कृषि विधेयक बिल संसद में माननीय प्रधानमंत्री जी के अध्यक्षता में देश के किसानों की भविष्य को देखते हुए बहुमत से पास हुआ है किसान देश के प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड लिखकर कर भेजें कि कृषि सुधार बिल किसान हित में है या नहीं मैं भारत के सहित देवरिया के किसानों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने किसानों के हित के लिए विशेषकर प्रधानमंत्री जी ने बहुत मंथन किया किसानों की आय धूनी करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं किसान स्वतंत्र होकर अपनी उपज को लाभकारी मूल्य पर कहीं भी बेच सकता है इसमें कहीं रोक-टोक नहीं होगी सरकार ने बहुमत के आधार पर इस कृषि बिल को पास किया है विरोधियों का जनाधार किसानों में खिसक रहा है जो तिल मिलाकर किसान भाइयों को गुमराह करने में लगे हैं किसान खुशहाल रहेगा तो देश खुशहाल रहेगा विरोधियों को कोई मुद्दा नहीं मिला कृषि बिल पर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं कि हर दिशा में कृषि विधेयक किसानों के हित में है किसान भाई सरकार पर भरोसा रखें हर समय सरकार ने किसानों की भला का ही कार्य किया है आगे भी जो भी किसान हित में योजनाएं आएंगी उससे किसान का आय दोगुना होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने आगंतुकों का जनपद में स्वागत किया इस अवसर पर अजय तिवारी ,राधेश्याम पाण्डेय, अजय राय सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाता
पंकज पाण्डेय