डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।

जनपद में बृहद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का होगा आयोजन

14 जून से 21 जून तक चलेगा योगाभ्यास

योग के प्रति किया जाएगा जागरूकता का प्रचार प्रसार

ब्रह्मकुमारी, पतंजलि योगपीठ, दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान लखनऊ, आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

जनपद में 14 जून से 21 जून तक सात दिवसीय योग अभ्यास कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक से वर्चुअल रूप से जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी जुड़े। उक्त बैठक में सात दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु तैयारियों के संदर्भ में समीक्षा की गई।
इस क्रम में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योग के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है। इस क्रम में विभिन्न स्कूलों, ग्राम पंचायतों, कॉलेज, तहसीलों, व ब्लॉक में चयनित स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाना है। सबके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे।
इस क्रम में विभिन्न संस्थान यथा ब्रह्मकुमारी संस्था, पतंजलि योगपीठ, दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान लखनऊ, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित मानव संसाधन जनपद में मौजूद है। उनकी सहायता लेने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि हर एक स्थल के लिए अलग-अलग नोडल नियुक्त किए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम के नोडल मुख्य विकास अधिकारी, शहरी क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी नोडल होंगे। इस प्रकार उक्त वृहद स्तर योगाभ्यास कार्यक्रम हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीगणों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने योगाभ्यास कार्यक्रम के बारे में सभी उप जिलाधिकारी गणों से रिपोर्ट लिया तथा उन्हें कार्यक्रम किस प्रकार कराया जाना है इस हेतु निर्देशित भी किया। उन्होनें सभी संबंधित अधिकारियों से अपनी कार्ययोजना पेश करने के लिए निर्देशित किया।
उक्त अवसर पर वर्चुअल माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी गण, खंड विकास अधिकारी गण, तथा कलेक्टर सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय, विभिन्न योग संस्थानों के सदस्य आदि जुड़े।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here