डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की। विदित है कि 01 जून से 15 जून तक पूरे प्रदेश में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चल रहा है । जनपद कुशीनगर में डायरिया व दस्त के प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद कुशीनगर को दस्त की रोकथाम हेतु ओ आर एस के 74400 पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। जनपद कुशीनगर का लक्ष्य 04 लाख 20 हज़ार ओ आर एस पैकेट को वितरित करने का है । जिलाधिकारी ने आशा और एएनएम को घर घर जाकर भ्रमण करने का निर्देश दिया तथा दस्त से प्रभावित बच्चों को आवश्यक रूप से ओ आर एस और जिंक टेबलेट के वितरण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होनें कहा कि हर आयु वर्ग के बच्चों को उनके आयु के अनुसार ही ओ आर एस और जिंक टेबलेट के डोज़ का वितरण किया जाए। सभी एम0 ओ0 आई0 सी0 को नियमित रूप मोनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया। इस संदर्भ में सभी डाटा को ई कवच एप पर एएनएम द्वारा अपलोड करवाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला ग्राम पंचायत अधिकारी अभय यादव, सभी एम ओआईसी व स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।