डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के वादे के बाद भी लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा नही होना डबल इंजन सरकार की नाकामी : रामचन्द्र सिंह

जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने कल गोरखपुर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा है कि, वे लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को कब चलवा कर अपने किए गए वादे को पूरा कर रहे है?
        भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान, जो कई करोड़ रूपये बकाया है, उसका सम्पूर्ण भुगतान ब्याज के साथ अबिलम्ब कराने के लिये किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 42वां दिन है।
            
      जिलाध्यक्ष श्री सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा से यह भी पूछा है कि, क्या भाजपा और उसकी डबल इंजन की सरकार माफियाओं व आर्थिक आतंकवादियों के दबाव में आकर मा० न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को नही चला रही है तथा कार्पोरेशन की लक्ष्मीगंज सहित अन्य मिलों को बन्द कराने वाली और फर्जीवाड़ा कराने वाली एक पूर्व मुख्यमंत्री को बचाने का कार्य कर रही है और इसी कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा और मुख्यमंत्री योगी जी अपने वादों पर आँख बन्द कर मौन हो गए है।
 
       धरना स्थल पर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने भाजपा के सांसद, विधायक से लेकर स्थानीय नेताओं से भी पूछा है कि, कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आगमन गोरखपुर में हो रहा है तो क्या वे कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलाने के लिये इस क्षेत्र के जनता से किए गए वादे की याद दिलाकर इस बन्द चीनी मिल को चलवाकर लक्ष्मीगंज की पहचान को वापस लाने का कार्य करेंगें, क्योंकि लक्ष्मीगंज क्षेत्र के किसान, ब्यापारी, मजदूर, बेरोजगार और आम मतदाताओं ने विधानसभा 2022 के चुनाव का वहिष्कार करने का ऐलान किया था मगर चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लक्ष्मीगंज बन्द चीनी गेट के सामने मंच से बोले थे कि भाजपा की सरकार बनाओं लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल हम और योगी जी मिलकर ही चलायेंगें।

       आगे जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि, यदि भाजपा के नेता किसानों के साथ छल करने का कार्य करेगें और इस छल में अपने मुखिया के सहभागी बनेंगें और फर्जीवाड़ा कराने वाली पूर्व मुख्यमंत्री व आर्थिक आतंकवादियों को बचाने का कार्य करेंगें, तो यहाँ की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी और यह यूनियन भी इस किसान आन्दोलन को विकराल रूप देने के लिये बहुँत ही जल्द लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल गेट पर किसान महापंचायत का आयोजन कर सरकार के रवैये को किसानों के सामने रखेगी और उसी दिन सर्वसम्मती से निर्णय लेकर आर या पार की लडाई शुरू करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद, राधई प्रसाद, लालधर चौधरी, हारून अंसारी, रजली देवी, पूना देवी, सुमित्रा, हरिगोविंद के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।                                

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here