डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र गोरखपुर । अमृतमहोत्सव का 13वां सप्ताह दिनाँक 08-06-22 को देश की आजादी के 75वीं वर्षगाँठ पर मनाये जा रहे अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में माo मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत पुलिस का जनता में संपर्क स्थापित करने एंव देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से श्रीमान सेनानायक महोदय 26 वीं वाहिनी पीएसी ” श्री कुन्तल किशोर IPS” के निर्देशन में 26 वीं वाहिनी पीएसी के “ब्रास बैंड” द्वारा जनपद गोरखपुर में स्थित चिड़ियाघर पर देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर धुनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। ये मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम सुबेदार मेजर श्री संदीप यादव के देखरेख में हुआ। जिसमें बैंड टीम की अगुवाई प्लाटून कमांडर श्री हर्षित सिंह कर रहे थे।
जिससे आकर्षित होकर लोंगो ने पीएसी बैंड की देशभक्ति धुनें सुनी और सुंदर गान का आनंद लिया ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here