डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के साथ थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया तथा किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर शासन द्वारा जारी

आदेशों/निर्देशों से अवगत कराया गया एवं सभी से आपसी भाइचारे के साथ मिलजुल कर रहने हेतु अपील की गयी। साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया की चन्दौली पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी अफवाहों एवं झूठी खबरों पर यकीन ना करें।

1 COMMENT

  1. Thanks for expressing your ideas. I would also like to mention that video games have been ever evolving. Today’s technology and revolutions have helped create authentic and active games. These types of entertainment video games were not actually sensible when the concept was being experimented with. Just like other areas of know-how, video games way too have had to grow by means of many years. This is testimony towards fast growth and development of video games.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here