डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र महाराजगंज 9 जून। केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भाजयुमो की ओर से बाइक रैली निकालकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में पनियरा विधान सभा के परतावाल चौराहे पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर विकास तीर्थ बाइक रैली को रवाना किया। जो चपिया, धर्मपुर, भितौली शिकारपुर रामपुरवा होते हुए नगर के सक्सेना चौराहे पर पहुंची जहा सदर विधायक ने रैली का स्वागत किया तथा झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया। निकली। विधायक ज्यमंगल कन्नौजिया ने कहा कि कि मोदी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल में तमाम कार्य कराए गए।समाज के हर वर्ग मोदिनित योगी नीत सरकार के द्वारा शुरू किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार ने धारा 370, 35 ए को समाप्त करते हुए जिस तरह से राम जन्मभूमि के मुद्दे को हल करते हुए आज रामलला की पुनः स्थापना का संकल्प पूरा किया।वह एक ऐतिहासिक कदम है। आज देश और प्रदेश में मोदी और योगी की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है। उसमें चाहे महिला हो, युवा हो, वृद्ध हो सभी वर्ग लाभान्वित होते हुए राष्ट्रीय भावना का आत्मसात कर स्वयं एवं देश को सुरक्षित महसूस कर रहा हैं।बाइक रैली में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , पवन श्रीवास्तव, बलराम दुबे, शिवेंद्र उपाध्याय, धर्मवीर पटेल, के अलावा सभासद प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here