डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा कुशीनगर । जनपद- कुशीनगर थाना खड्डा क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल में लावारिस हालत में एक बच्ची मिली है जिसका नाम पता अज्ञात है। बच्ची बोल नही पा रही है। बच्ची की उम्र करीब 03 वर्ष है। उक्त बच्ची को खड्डा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने पर बैठाया गया है। खड्डा पुलिस ने बच्ची के परिजनो का पता लगाने हेतु क्षेत्र वासियों से अपील की है कि आप किसी भी व्यक्ति को उक्त बच्ची के परिजनों का पता के विषय में कुछ भी जानकारी मिले तो तत्काल थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को मो0नं0 9454403811, 9454669572 पर सूचित करे।
खड्डा क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल में लावारिस हालत में मिली एक बच्ची, नहीं हो पा रहीं शिनाख्त

[…] 👇👇 डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ख़बर पढ़े👇👇 https://www.daktimes.com/archives/16113 […]
I have noticed that of all different types of insurance, medical care insurance is the most marked by controversy because of the struggle between the insurance policy company’s necessity to remain profitable and the buyer’s need to have insurance plan. Insurance companies’ income on wellbeing plans are incredibly low, as a result some businesses struggle to generate income. Thanks for the ideas you talk about through this blog.