डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर । दिनाँक 12 जून 2022 दिन रविवार को आर्केस्ट्रा में काम करने वाला पति मामूली विवाद में अपने ही पत्नी को डंडे से मार कर घायल कर दिया जहां पत्नी के आंखों पर गंभीर चोट आई मामला कसया थाना क्षेत्र के गोबर ही चौराहा का है। बताते चलें कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा टेकुआटार निवासी गुफरान अपनी पत्नी रोशनी के साथ एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में रहता है आज सुबह रविवार को किसी बात को लेकर कसया थाना क्षेत्र के

गोबरही चौराहे पर मामूली सी विवाद हो गया जिसकोलेकर पति ने अपने ही पत्नी रोशनी को डंडा लेकर मारने लगा जहां पति के मार से पत्नी रोशनी की आंखों पर गंभीर चोटे आई और पत्नी रोशनी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी शोर शराबा होने के बाद वहां लोग इकट्ठा हुए और मामले को शांत कराते हुए पत्नी रोशनी को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दी जहां घायल रोशनी का हालत चिंताजनक है सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि गोबराही चौराहे पर आर्केस्ट्रा ग्रुप में रहने वाले युवक-युवतियों के रोज मारपीट से चौराहे पर आने-जाने वाले लोग परेशान होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here