डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । उचित दर दुकान नियुक्ति हेतु संबंधित ग्राम सभा के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 30 जून 2022 तक आमंत्रित किए जाएंगे। जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी कसया पूर्ण बोरा ने बताया कि ग्रामसभा कछुइया जनोवी विकासखंड हाटा व तहसील कसया के उचित दर की दुकान रिक्त है। उचित दर दुकान नियुक्ति हेतु संबंधित ग्राम सभा के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 30 जून 2022 तक आमंत्रित किए जाते हैं । ग्रामसभा कछुइया जनोवी में उचित दर की दुकान आवंटन हेतु ईडब्ल्यूएस वर्ग में आरक्षित है। आवेदन पत्र कार्यालय में स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 के सायं 5:00 बजे तक ही नियत है। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात किसी भी दशा में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्धारित अर्हता के बारे में बताया कि अभ्यर्थी के खाते में कम से कम ₹40000 उपलब्ध हो, अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन के साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया जाएगा, शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष, आयु 21 वर्ष से अधिक और परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई उचित दर दुकान आवंटित ना हो, निवास प्रमाण पत्र, ₹1000 की अर्नेस्ट मनी का बैंक ड्राफ्ट जिला पूर्ति अधिकारी के पक्ष में, अभ्यर्थी के विरुद्ध कोई आपराधिक मामले पंजीकृत ना हो, और ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्यों के पक्ष में उचित दर की दुकान के आवंटन का प्रस्ताव नहीं किया जाएगा।

5 COMMENTS

  1. The very heart of your writing whilst sounding reasonable in the beginning, did not sit very well with me personally after some time. Someplace within the paragraphs you actually were able to make me a believer but only for a while. I still have got a problem with your jumps in logic and you might do nicely to help fill in those breaks. In the event you can accomplish that, I will certainly be amazed.

  2. One more issue is really that video gaming has become one of the all-time most important forms of fun for people of nearly every age. Kids have fun with video games, and adults do, too. Your XBox 360 has become the favorite video games systems for people who love to have hundreds of games available to them, plus who like to play live with other folks all over the world. Thank you for sharing your thinking.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here