डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । 17 जून 2022 को रोजगार मेले का होगा आयोजन
राजकीय आईटीआई पडरौना परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन
सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करें ऑनलाइन आवेदन
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 जून 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कंपनी के भारतीय अधिकारी उपस्थित रहकर विभिन्न पदों पर ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही संपादित करेंगें। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई उतीर्ण 18 से 23 आयु वर्ग के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इस मेले में टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ की कंपनी प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई0डी0 पासवर्ड से लॉगिन कर संबंधित कंपनी में योग्यता अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे। सभी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, बायोडाटा एवं स्मार्टफोन के साथ पूर्वाहन 10:00 बजे राजकीय आईटीआई पडरौना के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। इस मेले की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतया नि:शुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं है।
Thank you for the good writeup. It in reality used to be a entertainment account it. Glance complicated to more brought agreeable from you! However, how could we keep in touch?
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: daktimes.com/archives/16252 […]