महराजगंज: जिले में मंगलवार को एक साथ 21 लोगों की कोविड- 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 जून की रिपोर्ट आज शाम को सामने आई। जिसमें एक साथ 16 महिलाएं और 5 पुरुषों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस तरह से अब जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 29 तक पहुंच चुका है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महराजगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिससे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच में तेजी आई है। मंगलवार को एक साथ 21 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में एक्टिव केस 29 हो गए हैं। इस संबंध में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ० आई ए अंसारी ने बताया कि 13 जून की RT PCR रिपोर्ट आज मंगलवार को शाम में आई है। जिसमें कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी 29 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है ।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभीप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है।

98 COMMENTS

  1. Thanks for your write-up. What I want to comment on is that when evaluating a good internet electronics retail outlet, look for a internet site with total information on critical indicators such as the privacy statement, security details, any payment guidelines, and various terms along with policies. Continually take time to read the help as well as FAQ segments to get a superior idea of how a shop works, what they can perform for you, and how you can make use of the features.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here