डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान, जो कई करोड़ रूपये बकाया है, उसका सम्पूर्ण भुगतान ब्याज के साथ अबिलम्ब कराने के लिये किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 48वां दिन है।
आज धरना स्थल पर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि, आज 48 दिन हो गए धरना प्रदर्शन करते हुए मगर डबल इंजन की सरकार किसानों, बेरोजगारों, ब्यापारियों और आम मतदाताओं की बात को नही सुनना तथा किसानों की जायज माँगों को लेकर विगत पाँच वर्षों से जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा करके कार्य प्रारम्भ कराने की अपील कर रहे है परन्तु यह तानाशाह सरकार कुम्भकरण की नीद सो गयी है।
रामचन्द्र सिंह ने कहा कि, “इस डबल इंजन सरकार की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है।
उन्होंने बताया कि, कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान जो कई करोड़ रुपये बकाया है। इसके ऊपर भी सरकार मौन धारण किये हुए है, जिसको लेकर किसान किसी भी कीमत पर चुप बैठने वाला नही है।
आज धरना स्थल पर यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सैकड़ों किसानों के मौजूदगी में अपना सर मुंडन करवाया और साथ ही साथ मुंछ और दाढ़ी भी बनवाकर डबल इंजन की सरकार का कड़े शब्दों में विरोध किया।
आगे जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि, प्रदेश सरकार के मुखिया का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति 18 घंटे की जायेगी मगर इस भीषण गर्मी में जनपद कुशीनगर की जनता मछली की तरह छटपटा रही है परन्तु भाजपा के जिम्मेदार पद पर विराजमान नेतागण को इनकी सुधि लेने का समय ही नही निकाल पा रहे है। जनपद कुशीनगर में बिजली की आपूर्ति मात्र लगभग 6 घंटे ही मिल रही है जिससे जन-जन में आक्रोश ब्याप्त है।
उन्होने सरकार से माँग की कि, जनपद कुशीनगर की बिजली की ब्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य करे ताकि आम जनमानस को बिजली के लिये परेशान न होना पड़े।
अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने डबल इंजन की सरकार से माँग किया है कि, यूनियन के दो सूत्रीय माँगों के ऊपर सरकार तत्काल कार्यवाही करते हुए लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने का कार्य प्रारम्भ कराए और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने के सम्पूर्ण भुगतान उनके खाते में अबिलम्ब भेजवाये ताकि किसानों द्वारा हो रहे आन्दोलन पर पूर्ण विराम लगाया जा सके अन्यथा इस धरना प्रदर्शन की हवा बदलने में देर नहीं लगेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला सचिव चेतई प्रसाद, चाँदबली, हारून अन्सारी, लालधर चौधरी, पारस, छेदी, नरेश, पूना देवी, रीता देवी, बादामी, शिवराजी, सबुजनी, तैमूल नेशा, बजीर, फूलमती देवी, रामबृक्ष, हैरुन नेशा, श्रीकान्त, मैना देवी, नसरूदीन समसुन नेशा, आशिक अली, सुरेन्द्र कुशवाहा, सुरेश, वाजिब, रवि राजभर के साथ साथ सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।