डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र सदर । पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर आई है महाराजगंज जनपद की बिटिया आदित्या यादव का जनपद महाराजगंज के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व विधायक गणों एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह, बुके,प्रशस्ति पत्र,जिला प्रशासन के द्वारा 11 हजार की प्रोत्साहन राशि तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर आदित्या यादव का सम्मान किया गया । तो वहीं प्रशिक्षक संजीत प्रधान को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि हमारे जनपद की बिटिया जो दिवयंग है। उसने जनपद का नाम विश्व में स्थापित किया। हमारे जनपद का गौरव बढ़ाया है। हमारी शुभकामनाएं है की बिटिया और आगे बढ़े तथा हर प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर आए। वित्त राज्य मंत्री सहित सभी ने बिटिया आदित्य यादव के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
इस दौरान जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, विधायक प्रेमसागर पटेल, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, प्रमुख राम हरख गुप्ता, प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल सहित तमाम प्रमुख एवम जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

105 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here