डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को गैगेस्टर एक्ट में पंजीकृत मुकदमो के नामजद अभियुक्तो के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फुलचन्द्र राम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पटहरेवा मय पुलिस टीम द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 15.06.2022 को गैगेस्टर एक्ट के अपराधी/अभियुक्त शमसुल हुदा पुत्र हदीश निवासी पिपराकनक थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर जिसके विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्ध एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त के नाम से पंजीकृत वाहन 1-बोलेरो एफ0बी0 पिकप नं0 यू0पी0 57 टी 9355, 2-UPBOL SLXMDI TURBO WHEEL BASE AC 7 STR NO UP 57 K 0027, 3-बोलेरो मैक्स पिकअप नं0 UP 57 T 4493 को धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।

गैगेस्टर एक्ट के अपराधी का नाम
शमसुल हुदा पुत्र हदीश निवासी पिपराकनक थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर

पंजीकृत अभियोगः
1-मु0अ0सं- 302/19 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0
2-मु0अ0सं0 285/20 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट
3-मु0अ0सं0 46/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

14(1) गैगेस्टर एक्ट मे जब्त वाहनो का विवरण
1.बोलेरो एफ0बी0 पिकप नं0 यू0पी0 57 टी 9355,
2.UPBOL SLXMDI TURBO WHEEL BASE AC 7 STR NO UP 57 K 0027,
3.बोलेरो मैक्स पिकअप नं0 UP 57 T 4493

जब्तीकरण कार्यवाही मे पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा कुशीनगर, व0उ0नि0 रामसहाय चौहान थाना पटहेरवा कुशीगनर ,हे0का0 लक्ष्मण सिहं थाना पटहेरवा कुशीनगर, हे0का0 राकेश गौङ थाना पटहेरवा कुशीगन, का0 दीपक सिहं थाना पटहेरवा कुशीगनर,का0 जयहिन्द यादव थाना पटहेरवा कुशीगनर, का0 सुबेदार यादव थाना पटहेरवा कुशीगनर उपस्थित रहे।

78 COMMENTS

  1. Everything wrote made a lot of sense. However,what about this? what if you composed a catchier title?I am not saying your content isn’t solid, howeversuppose you added a post title that makes people wantmore? I mean 活動訊息: 角聲社區論壇「跨性別廁所大戰與我孩子何關?」 – QTEC is a littleplain. You might look at Yahoo’s front page and see how they create article titles to grab viewers interested.You might try adding a video or a related pic or two to get readers interested about everything’ve got to say.Just my opinion, it would bring your posts a little livelier.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here