डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आज दिनांक 15.06.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में निरीक्षक यातायात सत्य सन्याल शर्मा एवं समस्त यातायात पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । NH-28 पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र(ब्लैक स्पॉट) भैसहा के पास ओवर स्पीड के वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 64 ओवर स्पीड के
ऑनलाइन चालान सहित कुल 121 वाहनों से 312000/- रु0 का ई-चालान शुल्क अधिरोपित किया गया। हाईवे के किनारे खड़े ट्रक आदि वाहनों से संभावित दुर्घटनाओं के दृष्टिगत गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटाने के साथ साथ ऑनलाइन चालान भी किया गया तथा वाहन चालकों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
whoah this blog is magnificent i love reading your posts. Keep up the great work! You know, a lot of people are looking around for this information, you can aid them greatly.