डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । कलेक्ट्रेट सभागार में आज किसान दिवस आयोजित किया गया ।बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने की। उक्त बैठक में किसानों ने पूर्ववर्ती समस्याओं और अद्यतन समस्याओं पर चर्चा की गई। इस क्रम में किसानों द्वारा नीलगाय, आवारा पशुओं की समस्या, ड्रेन की सफाई, पानी टंकी, यूरिया की बिक्री, बाढ़ प्रभावित किसान, पीएम किसान निधि, खाद आवंटन की समस्या, नलकूप, किसान क्रेडिट कार्ड, समस्याएं गिनाई गई। अपर जिलाधिकारी ने समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस क्रम में

नीलगाय की समस्या और आवारा पशुओं की समस्या हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा सहभागिता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आवारा गोवंश(बछड़ा) को पालने पर सरकार द्वारा प्रतिदिन ₹30 के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। आवारा पशुओं को गोशाला पहुंचाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। पीएम किसान निधि से उत्पन्न समस्याओं को निस्तारित करने हेतु अपर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया तथा किसानों से अपील की गई कि वे अपना खाता आधार से सीड कराएं। खाद आवंटन में समस्या के संदर्भ में ए आर कॉपरेटिव को निर्देशित किया गया कि किसानों को किसी प्रकार से खाद आवंटन के संदर्भ में दिक्कत ना होने पाए, क्योंकि पर्याप्त मात्रा में जनपद में खाद उपलब्ध है। किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण कराने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक आर एस त्यागी ने उपस्थित कृषकों से अपील किया। उक्त बैठक में बाढ़ के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी महोदय ने किसानों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से तमकुही और खड्डा तहसील के किसान प्रभावित होते हैं। उन्होंने बाढ़ की अग्रिम तैयारियों के बारे में किसानों को अवगत कराया तथा बाढ़ संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु उन्होंने चर्चा की। बाढ़ से होने वाले नुकसान के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उप निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विकास साठे, व अन्य संबंधित अधिकारी गण व किसान प्रतिनिधि तथा किसान उपस्थित रहे।

1 COMMENT

  1. I should say also believe that mesothelioma cancer is a rare form of cancer that is often found in individuals previously subjected to asbestos. Cancerous cells form in the mesothelium, which is a defensive lining that covers the majority of the body’s internal organs. These cells usually form in the lining in the lungs, belly, or the sac that encircles one’s heart. Thanks for expressing your ideas.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here