डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रुटमार्च, सुरक्षा व्यवस्था के प्रति किया आश्वस्त

सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी हमारी

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना को0 पड़रौना कस्बा में किया जा रहा पैदल गश्त।

➡️समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत किया जा रहा पैदल गस्त।

➡️प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़.भाड़ वाले स्थानों आदि पर भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की की जा रही सघन चेकिंग।

➡️पैदल गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व आमजनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के दृष्टिगत व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण,प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना, चौकी क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़.भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई।भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों, दुकानदारों, धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी, आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है।

58 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here