डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । अपर जिला मजिस्ट्रेट देवी दयाल वर्मा ने बताया है कि दिनांक 17 जून 2022 शुक्रवार को जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चिन्हित संवेदनशील मस्जिद जिसमें जुम्मे की नमाज अदा की जानी है मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है। इस क्रम में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। जनपद में 76 मजिस्ट्रेटों की विभिन्न स्थलों पर नियुक्ति की गई है। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट संबंधित तहसील की संपूर्ण एरिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी होंगे कलेक्ट्रेट कुशीनगर में इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका नंबर 05564- 260590 है। इस क्रम में उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेट व अधिकारी गणों को पहले से भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का आकलन कर लेने का निर्देश दिया है तथा जुम्मे के दिन भी क्षेत्र में भ्रमण शील रहने का तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को समय से चिन्हित कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है।

74 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here