डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आज दिनांक 17.06.2022 को शुक्रवार की परेड रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर कराते हुये परेड की सलामी ली गई । सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षुओं को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दिया गया तथा यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त थानों पर भी शुक्रवार

की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह के अतिरिक्त प्रतिसार निरीक्षक रुपेश कुमार व पुलिस लाइन के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

91 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here