डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
➡️जुमे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त।
➡️सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की लगायी गयी ड्यूटी।
➡️समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से किया जा रहा वार्तालाप।
➡️शांति व सद्भाव बनाए रखने की की जा रही अपील।
➡️सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही पैनी नजर।
➡️अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही ।

आज दिनांक 17.06.2022 को जुमे की नमाज के दृष्टिगत श जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार ड्रौन कैमरों से सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी

कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। कुशीनगर पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

6 COMMENTS

  1. Its such as you read my thoughts! You appear to understand a lot approximately this, like you wrote the guide in it or something. I believe that you simply could do with some to power the message house a bit, however instead of that, this is fantastic blog. A great read. I will certainly be back.

  2. Thanks for your useful article. Other thing is that mesothelioma is generally attributable to the breathing of dust from asbestos fiber, which is a dangerous material. It really is commonly viewed among personnel in the building industry who’ve long contact with asbestos. It could be caused by residing in asbestos covered buildings for years of time, Family genes plays a huge role, and some folks are more vulnerable on the risk when compared with others.

  3. We are a group of volunteers and starting a brand new scheme in our community. Your web site offered us with useful information to paintings on. You’ve performed an impressive job and our whole neighborhood will probably be thankful to you.

  4. My brother recommended I might like this website. He was entirely right. This post actually made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this info! Thanks!Mathew J Anti-Wrinkle Injections 58 Cotham Road, Kew VIC 3101

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here