डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार, सौ दिन रोजगार गारंटी योजना ,प्रधानमंत्री रोज़गार गारंटी योजना, मनरेगा, सुन्दर परिकल्पना ग्रामीण बेरोजगारी को गांव के अंदर 100 दिन रोजगार दे कर पलायन को रोकना सरकार का सराहनीय क़दम। लेकिन सुन्दर परिकल्पना भारी-भरकम बजट के बावजूद अपने उद्देश्य से कोसों दूर भ्रष्टाचार का अड्डा बना मनरेगा योजना वे रोजगारों और गरीब जनमानस को छलने सरकार के मनसुबे को छलने का सुन्दर सुगम योजना के तहत फल फुल रहा है और सरकार योजना के सफलता के सुन्दर परिकल्पना पर इठला रही है। मनरेगा में फर्जी बाड़े के लिए चर्चा में रहा उत्तर प्रदेश का

जनपद महराजगंज का दामन कभी भी साफ- दाफ नही रहा आए दिन मनरेगा घोटाले की चर्चा समाचारपत्रो की सुर्खियां रहती है ऐ अलग बात है कि खबरें सुर्खियां बन कर रह जाती है जिम्मेदार कार्यवाही नहीं करते भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार में लिप्त अवैध धनार्जन करते रहते हैं। भ्रष्टाचार की कड़ी को एक कदम आगे बढ़ते हुए महराजगंज जनपद का निचलौल ब्लाक का ग्राम पंचायत सेमरहना है जहां मनरेगा के तहत नाला/नाली का सफाई जे सी बी मशीन से कराकर मस्टरोल तैयार कर भुगतान कराने का कुचक्र रचा गया है कार्य स्थल नहर/नाली के समीप रहने वाली एक महिला से जब उक्त संमवंध में बात किया गया तो लापरवाह आनंद में ही रात में जे सी बी मशीन मंगाने की बात बताई। ऐसे में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों पर भ्रष्टाचार का आवाज़ उठाना लाजिमी है और सेमरहना के ग्राम प्रधान के कार्यों की जांच भी आवश्यक है।

4268 COMMENTS