खड्डा/कुशीनगर- तहसील क्षेत्र खड्डा के थाना क्षेत्र नेबुआ-नौरंगिया के ग्रामसभा देवतहां नौकटोला में बीते दिन 10 जून 2022 को सुबह लगभग 6:00 बजे कमल कुशवाहा पुत्र रामधन कुशवाहा के घर के पीछे लगे हरे पेड़ को जबरजस्ती भारी संख्या में कुछ लोगों द्वारा काटा गया तथा विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालियां भी दिए। इधर कमल कुशवाहा के परिवार डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले और दबंगों द्वारा यह कहते हुए तुम सभी तहरीर अगर हम लोगों के खिलाफ दिए तो पूरे परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब मैं तहरीर देने थाने पर जा रहा था तू कुछ लोगों ने रास्ते में कमल कुशवाहा को जबरदस्ती पकड़कर रास्ते में ही मारपीट रहे थे कि कुछ राहगीरों को देखने के बाद से भागने लगे। लेकिन भागते हुए धमकी देते गए कि अगर किसी के खिलाफ या नाम से f.i.r. लिखवाया तो हम लोग पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित फरियादी थाना नेबुआ नौरंगिया किसी तरह पहुंच कर उन सभी लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर

एफ आई आर दर्ज कराया। लेकिन इनमें से पुलिस ने सिर्फ 5 लोगों को ही बंद किया। बाकी सब घूम रहे हैं। कमल कुशवाहा ने बताया कि उक्त लोग मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान से मारने कि धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़ित के सभी सदस्य डरे व सहमें हुए हैं। इनका कहना है कि जब इतने अधिक संख्या में आकर हमारे केले को, साहजन और अमरूद के पेड़ तथा हमारे घर के ऊपर रखा एलिवेश्टर को ईट,पत्थर से मारकर तोड़ दिए जो कि क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

76 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here