डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.06.2022 को थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत झरही नाला के पास क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में थाना तरयासुजान, पटहेरवा स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्घ वाहन/संदिग्ध व्यक्तियो/गौतस्करो व लाईनरो के सम्बन्ध में चेकिंग किया जा रहा था कि एक काली रंग की बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेण्डर मोटरसाईकल पटहेरवा की तरफ से आ रही थी जिसे रूकने हेतु इशारा किया गया तो एकाएक पिछे बैठा हुआ व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करता हुआ बिहार की तरफ भागने लगा पुलिस टीम द्वारा पिछा किया गया तो मठिया खुर्द चखनी गण्डक नहर के पास एकाएक मोटरसाईकल छोड़कर झाड़ियो का आड़ लेकर पुलिस टीम के उपर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । पुलिस की जबावी कार्यवाही में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में सीएचसी तमकुहीराज भिजवाया गया जो अपना नाम असलम पुत्र अहमद शाह सा0 गाजीपुर टोला सुकरौली थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर बताया तथा एक व्यक्ति मौका पाकर भागने में सफल रहा। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया की मेरे व मेरे साथियों द्वारा दिनाँक 14/15.06.2022 की रात्रि को जोकवा बाजार में पिकअप से पुलिस कर्मी को टक्कर मार कर भाग गए थे । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 349/2022 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 350/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः
1.एक अदद तमन्चा .315 बोर
2.एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3.एक अदद मोटरसाईकल हीरो स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट की
4. 300 रु0 नगद
गिरफ्तार अभियुक्तः
असलम पुत्र अहमद शाह सा0 गाजीपुर टोला सुकरौली थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी/बरामदगी के बाद कार्यवाहीः
1.मु0अ0सं0 349/2022 धारा 307 भादवि थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 350/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 50/20 धारा 3/5A/8 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 81/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 328/21 धारा 147,148,307,352,353, 427 भादवि थाना कैंट जनपद गोरखपुर
4.मु0अ0सं0 677/21 धारा 147,352,353,427 भादवि थाना कैंट जनपद गोरखपुर
5.मु0अ0सं0 1/22 धारा 3/5A/8 गोवध अधि व147,307,323,427,504,506 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
6.मु0अ0सं0 4/22 धारा 307,353,392,427,504, 506 भादवि थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह कालरा सर्किल तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अमित कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 राज कुमार बरवार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,उ0नि0 मुबारक अली खान स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, हे0का0 लक्ष्मण सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 सचिन कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 राघवेन्द्र स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 मनोज कुमार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, का0 रिषु यादव थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, का0 राघवेन्द्र सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, का0 जयहिन्द यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, का0 दीपक सिंह थाना पटहेवा जनपद कुशीनगर उपस्थित रहे।
It’s the same topic , but I was quite surprised to see the opinions I didn’t think of. My blog also has articles on these topics, so I look forward to your visit. safetoto
85020 985208I genuinely enjoy looking by means of on this web website , it holds superb articles . 776214
You must participate in a contest for top-of-the-line blogs on the web. I’ll suggest this website! ラ ブ ド ー ル