डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । विकासखंड खड्डा के ग्राम सभा कोप जंगल निवासी रमावती देवी पत्नी जवाहिर ने उप जिलाधिकारी खड्डा को एक पत्र सौंपकर उसके पति जवाहिर पुत्र बद्री के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरी मांगने पर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ने व अपने घर जबरदस्ती ले जाकर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए रामावती देवी ने लिखा है कि मेरे पति जवाहर पुत्र बद्री 11 जून 2022 समय करीब 9:00 बजे ग्राम प्रधान कोप जंगल के घर मनरेगा की मजदूरी मांगने गए तो उसके बाद उक्त ग्राम प्रधान व उनके साथ अन्य लोगों ने मेरे पति जवाहर को मेरे घर से उठाकर अपने घर जबरदस्ती ले जाकर लात, घुसा से मारने लगे तो इस बात का विरोध करने पर ने हम प्रार्थीनि को गाली गुप्ता भी दिया और मेरे पति के साथ मारपीट किया। अंत में महिला ने उप जिलाधिकारी खड्डा से अपने पति को पीटने वाले ग्राम प्रधान सहित अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध रपट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

81 COMMENTS

  1. I have seen a lot of useful items on your website about computers. However, I have the impression that notebook computers are still more or less not powerful adequately to be a wise decision if you often do jobs that require plenty of power, such as video editing. But for web surfing, word processing, and a lot other popular computer work they are okay, provided you can’t mind the tiny screen size. Many thanks for sharing your ideas.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here