डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर ✍️✍️✍️✍️ By भरत गुप्ता दिनांक 18 जून 2022 दिन शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें खड्डा नगर के चीनी मिल परिसर में स्थित/संचालित श्री गांधी इण्टरमीडिएट कालेज के मैथ वर्ग के छात्र शुभम पांडेय ने 389 नंबर अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तो वहीं बायो वर्ग में निशा कुशवाहा 392 अंक व मंजू प्रजापति 386 अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है। उक्त विद्यार्थि अपनी सफ़लता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और अपने हित मित्र और शुभचिंतकों को दिया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरजीत पांडे, रितेश पांडे, प्रवक्ता शेषनाथ राय, प्रवक्ता सुमंत पांडे, प्रवक्ता दिवाकर यादव, रामावतार, प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, होरीलाल पाण्डेय, विकास सिंह, विकास शर्मा, अनिल कुमार, रामनिवास सिंह, प्रेमप्रकाश आदि ने बधाई देते हुए सभी उत्तीर्ण हुए मेधावीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।

2 COMMENTS

  1. I would love to add when you do not surely have an insurance policy or you do not take part in any group insurance, chances are you’ll well make use of seeking the aid of a health broker. Self-employed or individuals with medical conditions generally seek the help of a health insurance broker. Thanks for your writing.

  2. My brother suggested I might like this web site. He used to be totally right. This post truly made my day. You can not consider simply how much time I had spent for this information! Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here