डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को गैगेस्टर एक्ट मे पंजीकृत मुकदमो के नामजद अभियुक्त के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी मय टीम द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 19.06.2022 को गैगेस्टर एक्ट के अपराधी/अभियुक्त दिलीप सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह साकिन गडहिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के नाम से पंजीकृत वाहन मो0सा0 UP57 AL 8992 (कीमत लगभग 60 हजार रुपये) को धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त की गयी।
जब्तीकरण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अवधेश सिंह (चौकी मधुरिया प्रभारी) थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, हे0मो0 अशोक द्विवेदी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, का0 विश्वजीत कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।

95 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here