डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटीयो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के थाना जटहाँ बाजार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.06.2022 को क्रमशः मु0नं0-16086/2020 धारा 147,148,323,504,506,427,448 भा0द0वि0 व मु0न0-908/2011 धारा-279,304ए,427 भादवि व मु0नं0-167/2000 धारा 323,325,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित तीन नफर वारंटी अभियुक्तों 1.राजाराम जायसवाल पुत्र नौमी प्रसाद सा0 जटहाँ बाजार थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 2. रियासत पुत्र रज्जाक निवासी कटाईभरपुरवा टोला मछरियहवाँ थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 3.हसबुल्लाह पुत्र अशरफ सा0 विशुनपुरा बुजुर्ग नोनिया पट्टी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारंटीः
1.राजाराम जायसवाल पुत्र नौमी प्रसाद साकिन जटहाँ बाजार थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
2.रियासत पुत्र रज्जाक साकिन कटाईभरपुरवा टोला मछरियहवाँ थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
3.हसबुल्लाह पुत्र अशरफ साकिन विशुनपुरा बुजुर्ग नोनिया पट्टी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अमीन हमद थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, हे0का0 शमशेर बहादुर सिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, का0 नितेश यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, का0 आयुष यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।

106 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here