डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा/कुशीनगर । खड्डा-तहसील के परिसर में 8 फीट का अजगर बीते 4 दिनों से घूम रहा था जो आज दिनांक 20 जून 2022 को तहसील ग्राउंड मीटिंग हॉल में ऊपरी छत के नीचे दीवाल पर बैठा था जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंचकर अजगर को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। बताते चलें कुशीनगर जिले के अंतर्गत खड्डा तहसील के

परिसर में शुक्रवार की शाम को करीब 8:00 बजे रोड पर पूरब से आता हुआ 8 फीट का अजगर दिखाई दिया जो कि शौचालय की टंकी के ऊपर से निकलकर तहसील परिसर में कहीं गायब हो गया आज दिनांक 20 जून 2022 को मीटिंग हॉल में छत के नीचे बैठा हुआ दिखाई दिया सूचना वन विभाग को दिया गया मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर बड़ी मकसद के बाद अजगर को पकड़ा और बोरे में कसकर जंगल में छोड़ आई। वन विभाग में सम्मिलित टीम अमित तिवारी वन दरोगा, इंद्रजीत यादव वन रक्षक, सिद्धासयादव बन प्रहरी, उद्देश यादव दैनिक वाचक, पलक धारी दैनिक वाचक मौके पर मौजूद रहे

94 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here