डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.06.2022 को कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा पोस्ट आफिस गली खंडहर के पास से एक अभियुक्त मो0 फैज अली पुत्र मुनीर अहमद साकिन गांधीनगर वार्ड 20 सरकारी अस्पताल के पीछे पडरौना थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 पुडिया में 250 ग्रा0 अवैध स्मैक (कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 282/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

विवरण बरामदगी
1. 8 पुडिया (250 ग्रा0) अवैध स्मैक बरामद
2.जामा तलाशी से 110 रू0 बरामद

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 अजय पटेल थाना को0 पडरौना कुशीनगर ,का0 चन्द्रमा विन्द थाना को0 पडरौना कुशीनगर, का0 विजय कुमार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।

12348 COMMENTS

  1. I’m truly enjoying the design and layout of your site.
    It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come
    here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme?
    Excellent work!