डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थौं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.06.2022 को स्वाट व थाना पडरौना की संयुक्त टीम द्वारा पडरौना खड्डा रोड परिवार रेस्टोरेन्ट के पास से लग्जरी वाहन गाडी नं0 UP70EE0081 सफारी से तस्करी कर ले जाये जा रहे 2.350 कि0ग्रा0 अवैध चरस (कीमत लगभग 14 लाख रुपये), बेचे हुए अवैध चरस से प्राप्त रूपया 62,000 बरामद व जामा तलाशी से कुल 860 रु0 नगद बरामद किया गया तथा मौके से 04 अन्तर्राज्यीय तस्कर 1.संदीप चौधरी उर्फ कल्लू पुत्र अशर्फी निवासीगण मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार, 2.मोहित कुमार पुत्र भीमबली चौधरी निवासीगण मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार, 3.पिन्टू पटेल पुत्र बिहारी पटेल निवासीगण मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार, 4.हरेन्द्र उर्फ भुट्टी पुत्र ध्रुव यादव निवासीगण मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 281/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 34 भादवि।

*विवरण बरामदगी—*
1. 2.350 कि0ग्रा0 अवैध चरस (कीमत लगभग 14 लाख रुपये)
2. बेचे हुए अवैध चरस से प्राप्त 62,000 रुपया बरामद
3.एक अदद सफारी गाडी रजि0 नं0 UP70EE0081 (वाहन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये)
4. जामा तलाशी का का कुल 860 रु0 नगद

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य थाना को0 पडरौना कुशीनगर , उ0नि0 संजय कुमार शाही थाना को0 पडरौना कुशीनगर, का0 संदीप थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, का0 मिलिन्द कुमार थाना को0 पडरौना कुशीनगर का0 गिरीशचन्द गौड़ थाना को0 पडरौना कुशीनगर ,का0 नितीश कुमार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 सचिन कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर उपस्थित थे

101 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here