डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर थाना खड्डा में तैनात सिपाही राहुल पाण्डेय कि चारों तरफ चर्चाएं हो रही है। क्योंकि खाकी वर्दी अगर कोई कार्य अच्छा करता है तो उसकी चर्चाएं आम हो जाती है। बताते चलें कि जब कोई किसी भूखे प्यासे और भटके हुए व्यक्ति को सहारा देता है तो खाकी वर्दी को जनता की निगाहों पर रियल हीरो बन जाता है। लोग आश्चर्य करते हुए भी तारीफ करने से थकते नहीं जिले की अपनी मुखिया के निर्देशों पर आज खरा उतरने वाला कांस्टेबल राहुल पाण्डेय जो खड्डा थाने में तैनात हैं। सप्ताह भर से भूखे, प्यासे और भटके मंदबुद्धि युवक का सहारा वन जनपद कुशीनगर में खाकी वर्दी की आम लोगों से तारीफ कर आई यह वाक्या रविवार को अपने व्यक्तिगत कार्य से खड्डा थाना पर कार्यरत कांस्टेबल राहुल पाण्डेय निकट रेलवे स्टेशन के तरफ गए हुए थे। वह अपना काम उधर से निपटा कर वापस आने आ रहे थे कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक इधर-उधर भटकते हुए रोता भी लगता हुआ नजर आया। जिसे कुछ बुजुर्ग पुरुष और महिला समझा बुझा रहे थे की सिपाही राहुल पाण्डेय की नजर उधर गई नजदीक जाकर उन्होंने उक्त युवक के बारे में जानकारियां ली। उसके बाद उक्त युवक से पूछने के बाद पता चला कि वह 4 दिनों से भूखे प्यासे इधर-उधर विचरण कर रहा था। राहुल ने जब उक्त युवक को खाना खिलाने की कोशिश किए तो वह खाना खाने को तैयार नहीं हो रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद उक्त युवक ने बताया कि उसका नाम महबूब पुत्र जलालुद्दीन निवासी बढ़िया जनपद हुगली कोलकाता का रहने वाला है। अपने घर से नाराज होकर वह निकला है। अब उसके पास भोजन व किराया का पैसा नहीं है जिससे वह भटक गया है। उसे उसकी मां की बहुत याद आ रही है। अब वह घर वापस जाना चाहता है। कांस्टेबल राहुल पाण्डेय ने उसे काफी समय तक समझाया बुझाया फिर भोजन कराकर उसे उसके गंतव्य तक का किराया का व्यवस्था कर उसके मां के पास भेजा। यह सब सेवा एक पुलिस वाले को करते देखकर वहां उपस्थित लोगों ने कांस्टेबल राहुल पाण्डेय को साधुवाद देने से अपने आप को रोक नहीं पाए।

77 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here