डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर -संघर्ष ही जीवन है और सफलता तभी मिलती है, जब इंसान अपनी ईमानदारी और मेहनत के बलबूते पर संघर्ष करता हुआ मंजिल पर पहुंचने की कोशिश करता है। हिम्मत हारने वाला इंसान कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता। आज उनके इमानदारी से कर्मठता और संघर्ष का देन है कि रमाकांत तिवारी को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जनपद कुशीनगर का जिला अध्यक्ष बनाए गए। बताते चलें -जनपद कुशीनगर के तहसील अंतर्गत ग्राम सभा तिवारी टोला निवासी रमाकांत तिवारी भारतीय किसान यूनियन अ़ के ब्लॉक अध्यक्ष पद

पर रहते हुए संघर्ष और संगठन के लिए अपना योगदान दिए। ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रहते हुए श्री तिवारी ने संगठन के अंदर कार्यकर्ताओं से असीम प्रेम भाव और संघर्ष के बलबूते अनेकों काम किए। जिसे देखकर संगठन के पदाधिकारियों ने कुशीनगर जिला संगठन सचिव पदपर नियुक्त कर दिया। कई वर्षों तक श्री तिवारी जिला संगठन सचिव के पद पर रहते हुए प्रेम और निष्ठा भाव से कार्य किया। उनके संघर्ष और योगदान को देखते हुए किसान यूनियन अ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंडल सचिव बना दिया। जहां श्री तिवारी ने मेहनत और लगन के साथ संघर्ष किया। उनकी निष्ठा भाव और संघर्ष को देखते हुए किसान यूनियन अ के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने श्री तिवारी को कुशीनगर जिला के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। रामाकांत तिवारी को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होते ही पूरे जिले में यह खबर आग की तरह फैल गई। जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर श्री तिवारी को मिठाइयां खिलाकर व कार्र्यकत्ताओं में बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर अनिरुद्ध तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष सुकरौली, श्री राम सिंह तहसील अध्यक्ष हाटा, सलीम अंसारी खड्डा, विद्या जयसवाल भुजौली, पारस चौहान पनियहवा, मुन्नीलाल चौहान करदह, आनंद तिवारी करदह, अजय तिवारी करदह, अमेरिका चौहान नारायणपुर, विश्वनाथ चौहान पकड़ी आदि मौके पर मौजूद रहे।

52 COMMENTS

  1. It probably won t be as easy as someone with a larger set, but it is still possible buy cialis canada pharmacy 5 mg Oral Accord Healthcare Inc Not applicable Not applicable Canada Ach-tadalafil Tablet 10 mg Oral Accord Healthcare Inc Not applicable Not applicable Canada Ag-tadalafil Tablet 20 mg Oral Angita Pharma Inc

  2. Therefore, broad spectrum antibiotics should be initiated as soon as the infection is suspected and before confirmation of the condition online cialis Health care financing program statistics analysis of state Medicaid program characteristics, 1986

  3. cialis without a prescription com 20 E2 AD 90 20Canadian 20Pharmacy 20Viagra 20 20100mg 20Viagra 20Price 100mg viagra price Pittsburgh Pirates Felix Pie, Andrew McCutchen R and Marlon Byrd front celebrate their victory over the Chicago Cubs after their National League MLB baseball game in Pittsburgh, Pennsylvania September 14, 2013

  4. Thanks for enabling me to gain new suggestions about computers. I also possess the belief that one of the best ways to maintain your mobile computer in best condition has been a hard plastic-type material case, or even shell, that suits over the top of one’s computer. A majority of these protective gear are generally model unique since they are made to fit perfectly over the natural housing. You can buy all of them directly from the seller, or from third party places if they are designed for your notebook computer, however not all laptop can have a cover on the market. Yet again, thanks for your tips.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here