डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। बिना आदेश स्कार्पियो गाड़ी पर हुटर और पिस्टल, रायफल धारी कुछ नये लड़के लेकर दबंगई कर ठूठीबारी कस्बे और अगर बगल के जनमानस में खोफ पैदा करने वाले पुर्व प्रधान रामनगर अभय शंकर सिंह उर्फ बब्लू सिंह कल दिनांक 23-06-2021 को दोपहर बाद पीपराडाडा (किशुनपुर ) में पहुंच अपने गुर्गों के साथ मार पीट करते हुए पिस्टल लहराते वायरल हो रहे हैं ।

बताते चलें कि कुछ वर्ष पुर्व ग्राम पंचायत रायपुर में एक विवाद में निरज पटेल के मकान पर गोली दागने वाले ब्बलू सिंह एक बार फिर पिस्टल लहराते विवादों के नायक बने दिख रहें हैं। दिनांक 23-06-2022 को पीपराडाडा किशुनपुर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

जिसकी सुचना पर घटना स्थल पर अपने गुर्गों के साथ पहुंचे रामनगर निवासी पुर्व प्रधान बबलू सिंह के पहुंचने पर दोनों पक्षों में विवाद हो बढ़ गया और मार पिट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई तो वहीं रामनगर के लोगो को अधिक चोट आई है । घटना स्थल पर पुलिस पहुंच विधिक कार्यवाही करने में जुट गई।

4277 COMMENTS