डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 25.06.2022 को जनपद कुशीनगर के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह द्वारा थाना पटहेरवा पर, क्षेत्राधिकारी सदर श्री कुन्दन कुमार सिंह द्वारा जटहांबाजार पर, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा द्वारा थाना तरयासुजान तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थानों पर
फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित
किया गया की थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।