डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खड्डा वार्ड संख्या 3 लोहिया नगर निवासी 19 वर्षीय युवक अपने पारिवारिक तनाव में शुक्रवार को अपने शरीर पर आग लगा आत्मदाह की कोशिश की जिसकी सूचना मुकामी पुलिस की सक्रियता से युवक की जान बची। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तूरकहा पर इलाज चल रहा है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र फटाके कस्बा के वार्ड संख्या 3 लोहिया नगर निवासी राजू प्रजापति पुत्र स्व० मोती प्रजापति उम्र लगभग 19 वर्ष ने परिवार में आपसी कलह,झगड़ा चल रहा था जिससे उसने एसा कुकृत्य किया इस घटना की सूचना बगल के पडोसी के द्वारा पुलिस को दिए जाने पर तत्काल मौके पर पहुंचे का०राहुल पाण्डेय व का०मटरू यादव और देखें कि उक्त युवक राजू प्रजापति अपने ऊपर डिजल का तेल उडे़ल माचिस लगा लिया था और जल रहा था का०राहुल पाण्डेय व मटरू यादव के सक्रियता के कारण उसे बचाया जा सका तथा पुलिस ने युवक राजू प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहां में भर्ती कराया जहां उक्त युवक का इलाज चल रहा है।
खड्डा : युवक ने किया आत्मदाह करने की कोशिश, मुकामी पुलिस की सक्रियता से बचाई गई जान
