डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आज दिनांक को 26.06.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन्स कुन्दन सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स कुशीनगर में दिनांक 12 जून से 26 जून तक “नशे से आजादी पखवाड़े” के दौरान नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुध्द अन्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए
जागरूकता कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री के संदेश को पुलिस कर्मियों को सुनाया गया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से समाज को बचाये जाने हेतु समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।