डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। पिस्टल लहराने वाले चर्चित पुर्व प्रधान रामनगर अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह द्वारा लहराएं जा रहें 23-06-2022 को पिपरडाडा किशुनपुर में हुएं विवाद में पिस्टल जिसका विडियो और फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था को ठूठीबारी पुलिस ने बड़े सलीके से पिस्टल को लाइसेंसी रिवाल्वर बता मार पीट के मामले में 107/116/151 में कार्यवाही कर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर अभियुक्तो को बचाने का भरपूर कोशिश किया गया था लेकिन मिडिया में पिस्टल को पुलिस

द्वारा रिवाल्वर बनाने की खबर पर पुनः हरकत में आई ठूठीबारी पुलिस पंजीकृत धाराओं में आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर पिस्टल को बरामद करने में कसरत करते नजर आ रही है।
तो वहीं पुलिस अधीक्षक महराजगंज से उक्त प्रकरण में फोन पर बात कर करने पर उनका कहना है कि मामला संज्ञान में आया है अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह द्वारा लहराएं जा रहें पिस्टल का तलाश कराने की कोशिश किया जा रहा है। जल्द बरामदगी कर ली जाएगी। अब देखना यह है की मामला पिस्टल बरामदगी तक ही सीमित रह जाता है या ठूठीबारी पुलिस के द्वारा अभय शंकर सिंह को बचाने के प्रयास पर भी कोई कार्यवाही होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here