डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
रामपुर गोनहा गांव में आज 29 पट्टेदारों को उनकी भूमि पर दिलाया गया कब्जा

विगत 30 सालों से भूमि पर कब्जा मिलने का कर रहे थे इंतजार

लंबे समय से चल रही लड़ाई का आज मिला है न्याय- पट्टेदार

कुशीनगर । सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देशों के क्रम में रामपुर गोनहा गांव में उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडेय की उपस्थिति में 29 पट्टेदारों को आज उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया गया। विदित हो कि तहसील खड्डा के ग्राम रामपुर गोनहा में 1992 में कुछ कृषकों को भूमि कृषि पट्टे पर दिए गए थे। पट्टा धारकों को इतने दिनों बाद तक कब्जा नहीं मिला था। इस क्रम में गांव में लंबे समय से चकबंदी चल रही थी। विगत महीने गांव में आयोजित चौपाल में जिसमें सांसद व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगणों की उपस्थिति थी उस दिन लोगों द्वारा इसकी शिकायत की गई कि उन्हें विगत 30 सालों से अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिला है। उक्त मामले को माननीय सांसद व जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच करायी गयी। जांच उपरांत आज उप जिलाधिकारी खड्डा के द्वारा दिनांक 27 जून को 29 लोगों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया गया। इस क्रम में पट्टेदारों में खुशी का माहौल है और उनके द्वारा बताया गया कि इतने लंबे समय से चल रही लड़ाई में आज उन्हें न्याय मिल रहा है।

108 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here