आपको बताते चलें कि अथक प्रयास के बाद विधानसभा पिपराइच क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरसेवकपुर नं० 2 हाता टोला का संपर्क मार्ग जो क्षतिग्रस्त एवं जगह जगह जल जमाव गड्ढा हो गया था। जिससे गाँव वालों को आने जाने में काफ़ी दिनो तक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आज इस मार्ग का माननीय मुख्यमंत्री जी के सौजन्य से एवं लोकप्रिय विधायक माननीय महेंद्र पाल सिंह जी के सौजन्य से इस क्षतिग्रस्त बिच मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य जिसकी (लंबाई 0.65 किमी० स्वीकृति लागत 95.20 लाख₹)का शिलान्यास आज माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ !संत गुलाब यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी
MLC प्रतिनिधि माननीय मुख्यमंत्री मौजूद रहें।
हरसेवकपुर नम्बर 2 हाता टोला के क्षति ग्रस्त बीच मार्ग के मरम्मत हेतु पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने किया शिलान्यास, मौके पर मुख्यमंत्री एम एल सी प्रतिनिधि सन्त गुलाब यादव रहे मौजूद
