डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । शासन के निर्देशों के अनुक्रम में व जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान से लाभान्वित सभी किसान अपना ई केवाईसी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर कराले। ई केवाईसी कराने वाले कृषकों के खाते में ही अगली किस्त का भुगतान होगा। इस क्रम में अन्य जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 591097 कृषको का ईकेवाईसी कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 367963 का ही ईकेवाईसी कराया गया है। अभी 223134 कृषकों का ईकेवाईसी कराया जाना शेष है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के समस्त लाभार्थी कृषकों का ईकेवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक ग्राम में कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल व जन सुविधा केंद्र संचालकों द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।इसके लिए प्रतिदिन लगभग 140 गांव में अभियान चलाया जाएगा।

इस क्रम में ई केवाईसी कराने की प्रक्रिया इस प्रकार है

1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ईकेवाईसी का चयन करेंगे।
2. आधार नंबर अंकित कर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे।
3. आधार नंबर डालने के बाद आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरा जाएगा।
4. ओटीपी प्राप्त होने पर सबमिट ओटीपी पर क्लिक किया जाएगा।
5. गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करने पर आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
6. प्राप्त ओटीपी डालकर सबमिट फ़ॉर ऑथ पर क्लिक किया जाएगा।
7. ईकेवाईसी सक्सेसफुल सबमिटेड का मैसेज प्राप्त होगा।


12303 COMMENTS