डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर। जनपद में बाढ़ की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवारों को 01 सप्ताह के लिए खाद्यान वितरण हेतु 400 पैकेट राहत समाग्री तहसील खड्डा में सुरक्षित।

जनपद में बाढ़ की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवारों को 01 सप्ताह के लिए खाद्यान वितरण हेतु 400 पैकेट राहत समाग्री तहसील खड्डा में सुरक्षित रख लिया गया है। जिससे ससमय प्रभावित परिवारों को वितरित किया जा सकें। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा तहसील खड्डा में आयोजित बैठक में दी गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील खड्डा में बाढ प्रभावित ग्राम के प्रधान कोटेदार लेखपाल विकास विभाग आदि अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ बाढ़ प्रबन्धन राहत एवं बचाव कार्य बैठक में बाढ़ पूर्व ग्रामों में सफाई कराने का निर्देश पंचायती राज विभाग को दिया गया। साथ ही समस्त बाढ चौकियों राहत शिविर स्थलों की सफाई के भी निर्देश दिये गये। राहत शिविरों में मोबाईल शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर की व्यवस्था हेतु अधि0अधि०, नगर पंचायत खड्डा को निर्देशित किया। बाढ के दृष्टिगत बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवारों को 01 सप्ताह के लिए खाद्यान राहत समाग्री वितरण हेतु सम्बन्धित लेखपालों को ग्रामों में कुल परिवारों की संख्या का सर्वे हेतु निर्देशित किया गया। पशु के भूसा / चारा के वितरण में सुगमता हेतु कुल पशुओं की संख्या का सर्वे हेतु निर्देशित किया गया। बाढ़ के कारण उत्पन्न बीमारियों / संक्रामक रोगों / सर्पदंश आदि के बचाव हेतु समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों / दवाओं / वैक्सीन की उपलब्धता / प्रगति की समीक्षा क्लोरीन की गोली की उपलब्धता गर्भवती महिलाओं का सर्वे, टिकाकरण, संस्थागत प्रसव की कार्ययोजना एवं ग्राम स्तर पर ए0एन0एम0 / आशा के पास थर्मामीटर एवं पैरासिटामाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। तहसील प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य हेतु गोताखोर एवं नाविकों के मो० नं० सुचीबद्ध करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नाविक, गोताखोर आपदा मित्र, लेखपाल प्रधान आगनवाड़ी, अध्यापक, लेखपाल, पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों का ह्वाट्सएप ग्रुप बना लिया जाय । बैठक में अपर पुलिस अधिक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, सी0ओ0 संदिप वर्मा, जिला आपदा विशेषज्ञ कुशीनगर, श्री रवि प्रताप राय, तहसीलदार खड्डा श्री दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री रवि यादव, अधि0अधि०, नगर पंचायत खड्डा, पशुधन प्रसार अधिकारी खड्डा, ए0डी०ओ० पंचायत खड्डा, लेखपाल, प्रधान कोटेदार आदि उपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील खड्डा के संवेदनशील छितौनी तटबन्ध के भैसहा तटबन्ध का निरिक्षण भी किया गया। बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ नियन्त्रण कक्ष जिलाधिकारी कार्यालय जिला आपदा प्रबन्धन प्रधिकरण में सक्रिय कर दिया गया है। जिसका सम्पर्क नम्बर-05564-240590 एवं 9454416282 हैं। तटबन्धों में रिसाव या किसी भी अन्य प्रकार की आपदा से संबंधित सूचना जिला आपदा कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर पर दर्ज करा सकते है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का सर्म्पक नम्बर- 05564-240228 एवं पशु चिकित्साधिकारी सदर कार्यालय में आपदा नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके प्रभारी श्री अशोक कुमार वेटनरी फार्मासिस्ट जिसका मो0नं0-9140236432 है।


74 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here